कुसमीछत्तीसगढ़बलरामपुर

“मजबूत पुलिस विश्वनीय पुलिस” के थीम पर कुसमी पुलिस ने की नगर में फ्लैगमार्च,,,नगरवासियों को दी गई आवयश्क दिशा निर्देश…

कुसमी । “मजबूत पुलिस विश्वसनीय पुलिस “ के थीम के तहत् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23 अक्टूबर को एस.डी.ओ.पी. कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में नगर पंचायत कुसमी के भीड़भाड़ वालों जगहों, बाजारों एवं बस स्टैण्ड में थाना कुसमी पुलिस स्टाफ के साथ मार्च कर दौरा किया।इस दौरान बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु बस चालकों, आटो चालकों, दुपहिया वाहन चालकों को यातायात का नियम बताते हुए दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही साथ कुसमी बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठनों के मालिकों को भी यातायात सुधार हेतु रोड किनारे बेतरतीब अपने सामान एवं ग्राहकों के वाहनों को न रखने हेतु निर्देश दिया गया। कुसमी बाजार का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

एस.डी.ओ.पी. रितेश चौधरी ने अपने अधीनस्य पुलिस अधिकारियों को बेहतर बाजार प्रबंधन, यातायात सुधार एवं रोड में होने वाले अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने हेतु हिदायत दिया थाना कुसमी पुलिस स्टॉफ द्वारा बाजार भ्रमण के दौरान दुर-दराज गांवों से आने वाले ग्रामीणों से भी मेल मुलाकात कर उनसे समस्या एवं सुझाव को भी सुना गया। एस.डी.ओ.पी. रितेश चौधरी के नेतृत्व में कुसमी बाजार चेकिंग के दौरान व्यापारियों को भी अच्छे बाजार एवं यातायात प्रबंधन हेतु सहयोग की अपील की गई। इस कार्यवाही का कुसमी बाजारवासी एवं व्यापारियों ने सराहना की। उक्त कार्यवाही में थाना कुसमी के स्टाफ उप निरीक्षक कोमल तिग्गा, सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, रमेश टोप्पो, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा आर. जमुना बड़ा, संजय कुमार, चन्दरसाय, सुनीत कुजूर, अनिल एक्का, राजेन्द्र यादव सक्रिय थे।

Related Articles

Back to top button