छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

पहाड़ी कोरवा आश्रम के बच्चों को नही मिला मध्यान्ह भोजन,तड़प रहे थे भूख से,पढ़िए पूरी खबर।

न्यूजडेस्क राजपुर-बलरामपुर जिले के डाँड़खडुवा में पहाड़ी कोरवा आश्रम में आज एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली।यहां रहकर पढ़ने वाले 66 बच्चों को आज खाना नहीं मिला। छोटे-छोटे बच्चे भूख से तड़प रहे थे सूचना मिलने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बच्चों को बिस्किट तो खिलाया लेकिन प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

बच्चे भूख से थे परेशान-राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़खड़ूवा में पहाड़ी कोरवा आश्रम संचालित है यहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के बच्चे रहते हैं और यहीं रहकर वे पढ़ाई करते हैं। आज यहां बच्चों को दोपहर का मध्यान भोजन नहीं मिला और वह भूख से तड़प रहे थे। क्योंकि बच्चे यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं इसलिए वे न तो कहीं खाने जा सकते थे और नहीं घर से उन्हें खाना मिल सकता था। बच्चों ने कहा कि उन्हें भूख काफी ज्यादा लग रही थी लेकिन वह अपनी बात किससे करें। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चे एक तरफ जहां भूख से तड़प रहे थे वही छात्रावास अधीक्षक वहां से नदारद थे स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि तीज त्यौहार होने कारण खाना बनाने वाली सहायिकाएँ आज आश्रम नहीं पहुंचीं जिससे बच्चों का खाना नहीं बन सका शिक्षक हालांकि इस बात को स्वीकार रहे हैं कि यह उनकी लापरवाही है।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बांटी बिस्किट-बच्चों के भूखे रहने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव बिस्किट लेकर स्कूल में पहुंचे और उन्होंने बच्चों को तात्कालिक तौर पर उसे खिलाया वहीं उन्होंने कहा की यह सरकार की एक बड़ी लापरवाही है जहां एक तरफ पहाड़ी कोरवा जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं उनके बच्चों के साथ इस तरह का अन्याय हो रहा है तो दूसरे छात्रों के साथ कैसे होता होगा।

Related Articles

Back to top button