कोरियाछत्तीसगढ़

मनेंद्रगढ़ कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन,फाइनल मुकाबले में वार्ड नंबर एक कि टीम की टीम हुई विजय,सफल आयोजन के लिए “मनेन्द्रगढ़ प्रेस क्लब” के सदस्यों ने संस्था अध्यक्ष का किया सम्मानित

कोरिया। मनेंद्रगढ़ कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वार्ड नंबर 01 और वार्ड क्रमांक 20 के बीच हुआ माह मुकाबला खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुवे वार्ड नंबर 01 की टीम ने वार्ड नंबर 20 की टीम को 22 रनों से शिकस्त दी।आप को बता दे कि “मनेंद्रगढ़ कप 2022” क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 26 अप्रैल से हुआ था जिसका फाइनल मुकाबला बीती रात खेला गया। 13 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मनेन्द्रगढ़ की सभी 22 वार्डों की टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुवे वार्ड नंबर 01 एवं वार्ड नंबर 20 की टीम फाइनल में पहुंची. जहां बीती रात दोनों ही टीमों के बीच महा मुकाबला हुआ। वहीं फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुवे वार्ड नंबर 01 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित ओवर में 144 रन बनाई जिसके जवाब में वार्ड नंबर 20 की टीम 122 रन ही बना पाई. इस तरह वार्ड नंबर 01 की टीम 22 रनों से यह मुकाबला जीतकर “मनेन्द्रगढ़ कप 2022” अपने नाम की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल,उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करियाम के साथ अन्य जनप्रतिनिधि,शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के छाया चित्र पर पुष्प वन्दन कर किया गया साथ ही शांति के प्रतीक के रूप में कबूतर उड़ाया गया।

इस मौके पर प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने और लोगो के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिये प्रेसिडेंट क्लब द्वारा फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें शहर के अलावा क्षेत्र के अन्य जगहों से लोग इस रात्रि कालीन टूर्नामेंट को देखने लोग मिनी स्टेडियम में पहुंचते हैं। जीत हासिल करने के बाद विजेता टीम के कप्तान मोहम्मद आमिर ने आयोजन की सराहना की और जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया वही प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष आशीष सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी का आभार जताया और बताया कि आने वाले समय मे जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। इस मौके पर बेहतरीन आयोजन के लिए मनेन्द्रगढ़ प्रेस क्लब द्वारा प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष आशीष सिंह का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button