कोरियाछत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ में ट्रैक्टर मालिको ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यवाही के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में ट्रैक्टर एसोसिएशन एवं इस कार्य से जुड़े लोगों के द्वारा स्थानीय दीनदयाल चौक से एसडीएम कार्यालय तक ट्रेक्टर रैली निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन के माध्यम से ट्रेक्टर एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली की मांग की जा रही और पैसे नहीं दिए जाने पर खाली खड़े ट्रैक्टर पर कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे ट्रैक्टर मालिक और मजदूरों ने कहा कि हम शिक्षित होकर बेरोजगार हैं किसी प्रकार ट्रैक्टर लोन में लेकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं मगर प्रशासन की इस प्रकार की कार्यवाही से हम अपना काम बंद करने के मजबूर हैं। एक ओर जहां सरकार रोजगार नहीं दे रही वहीं उल्टा हमारा रोजगार छीननी का काम कर रही है। जहां शासन की राजस्व की बात है हम सभी यह चाहते हैं कि रेत की रॉयल्टी कटे हम रॉयल्टी देने को तैयार हैं मगर इसकी पूरी व्यवस्था तो शासन और प्रशासन को करनी होगी

वहीं इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि ट्रैक्टर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है मेरे द्वारा इनकी मांग पत्र को शासन तक भेजा जाएगा.रही बात रेत उत्खनन लीज की तो हमारे द्वारा बरकेला में रेत खनन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है.जैसे ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी ट्रैक्टर एसोसिएशन की काफी समस्या का समाधान हो जाएगा

Related Articles

Back to top button