छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

ममता हुई शर्मसार,राइस मिल के पीछे मिला नवजात,सफाई कर्मचारी ने पहुंचाया अस्पताल

न्यूजडेस्क राजपुर- बलरामपुर जिले में ममता एक बार फिर से शर्मसार हुई है,जिले के राजपुर में अपने घिनौने कृत्य को छुपाने के लिए किसी ने एक नवजात को राइस मिल के पीछे फेंक दिया है लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, उस नवजात पर नगर पंचायत में काम करने वाले सफाई कर्मी की नजर पड़ी और तत्काल उसने नवजात को उठाकर अस्पताल लेकर आया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

नवजात का जन्म 5 से 6 घंटे पहले ही हुआ था और उसे जन्म देने वाली ने अपने पाप को छुपाने के लिए नवजात को महुआ पारा में संचालित राइस मिल के पीछे फेंक दिया सुबह के लगभग 5:00 से 6:00 बज रहे थे तभी नगर पंचायत राजपुर में काम करने वाले सफाई कर्मी राजकरण शौच के लिए जंगल की तरफ जा रहा था रास्ते में उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तत्काल जब वह वहां पहुंचा तो देखा नवजात रो रहा था उसकी नाभि भी नहीं झड़ी थी। उसने तत्काल बच्चे को गोद में उठाया और पहले घर लेकर आया और फिर उसे राजपुर सीएचसी में लेकर गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

नीला पड़ गया था नवजात- सफाई कर्मी राजकरण ने बताया कि जब वह बच्चे के पास गया तो वह बिल्कुल नीला पड़ गया था और ठीक से रो भी नहीं पा रहा था हल्की सांसे चल रही थी तो वह तत्काल उसे उठाया और फिर उसे अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर उसे ऑक्सीजन दे रहे हैं और फिर उसके पल्स रेट की भी जांच की जा रही है। बच्चे की देखरेख कर रहे डॉ प्रशांत ने बताया कि बच्चे का वजन लगभग डेढ़ किलो का है और यह एक प्रीमेच्योर बच्चा है इसकी हालत काफी खराब थी अस्पताल लाने के बाद उसकी देखरेख की जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस- मामले में पुलिस की टीम को भी सूचना दी गई तत्काल पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और इस मामले की विवेचना में जुट गई है कि आखिर किस ने इस पाप को किया है। आखिर कौन है वह जिसने इस बच्चे को अपने गर्भ में रखा और जब उसका जन्म हुआ तो उसे फेंक कर चला गया वह तो अच्छा हुआ कि समय पर सफाई कर्मी की नजर उस पर पड़ गई नहीं तो यह किसी कुत्ते का निवाला भी बन सकता था बहर हाल देखने वाली बात होगी कि क्या इसके आरोपी सामने आते हैं या नहीं।

Related Articles

Back to top button