छत्तीसगढ़बलरामपुर

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा ताँता,,,हवन पूजन व भंडारे के साथ पुजा हुआ सम्पन्न…

राजपुर। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर नगर के आसपास सहित सभी देवालयों में पूजा अर्चना करने भक्तों की भारी भीड़ रही।ओकरा कोठी पत्थल परसापानी में ध्वजापाठ सहित शिवपुर व आसपास के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गुंज के साथ महाशिवरात्रि पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।


      महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी शिव देवालयों में पूजा अर्चना हेतु भक्तों की भारी भीड़ रही।श्रद्धालुगण सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिर में उमड़ पड़े।ओकरा कोठीपत्थल ध्वजापाठ सहित शिवपुर व अन्य शिव मंदिरों में लोग अपने श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की।ग्राम ओकरा के कोठीपत्थल में भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।सभी शिवालयों में सुबह से भगवान शिव की पूजा अर्चना के पश्चात भंडारे व हवन पूर्णाहुति के बाद समापन किया गया।


       राजपुर नगर से लगे ग्राम ओकरा कोठी पत्थल में प्राचीन शिव मंदिर है यहां प्राचीन समय के दर्जनों शिवलिंग निकले है। प्रतिवर्ष यहाँ महाशिवरात्रि के समय शिवभक्तों का तांता लगा रहता है।यहाँ समिति द्वारा शिव मंदिर के साथ मां पार्वती मंदिर भी बनाया गया है। यहाँ प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर अखण्ड, रामायण पाठ, भजन, कीतर्न के साथ पूजापाठ सम्पन कराया जाता है।यहाँ समिति के द्वारा भव्य भंडारे का भी व्यवस्था किया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन यहाँ मेला जैसा माहौल निर्मित होता है। इस महाशिवरात्रि के अवसर पर 27 फरवरी को कलश यात्रा, 28 फरवरी अखण्ड कीर्तन किया गया। इसके साथ ही सेवारी शिव मंदिर कर्रा शिव मंदिर, पावर हाउस शिव मंदिर, गेउर हरीतिमा शिव मंदिर, खोडरो शिव मंदिर, परसापानी के ध्वजापाठ शिवमंदिर,शिवपुर के शिवमंदिर सहित सभी शिवमंदिरों में पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा।महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर कोठीपत्थल में समिति के महेंद्र अग्रवाल, देव शरण राम, संतोष सिंह, मनोज बंसल, दसरू राम, ओमप्रकाश, विजय गुप्ता, भोला राम, प्रमोद ठाकुर, सतीश जायसवाल, दशरथ दास, प्रेम साय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button