बलरामपुर

“महिला हेल्प डेस्क हेतु स्कूटी”  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

बलरामपुर जिले के अंतर्गत सभी थानों में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाए के तारतम्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क हेतु स्कूटी प्रदान की गई है।
     पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिला हेल्प डेस्क हेतु इस ईकाई के 07 थानों को

बलरामपुर,रघुनाथनगर,बसंतपुर,शंकरगढ़,पस्ता, चलगली एवं थाना त्रिकुण्डा में 07 नग टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटर वाहन प्रदाय किया गया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू द्वारा सभी वाहनों को 13 सितंबर को संबंधित थाना को प्रदाय कर,हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बताया गया कि महिला हेल्प डेस्क हेतु प्राप्त स्कूटर वाहन का उपयोग महिलाओं से संबंधित अपराधों की


रोकथाम हेतु किया जावेगा। इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा एन्टी ह्यूमन ट्राफिकिंग हेतु इस इकाई को एक नग महिन्द्रा बोलेरो वाहन एवं एक नग मोटर सायकल वाहन प्रदाय किया गया है। जिसे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा संबंधित को प्रदाय किया गया। उक्त अवसर पर सुशील कुमार नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर एवं अन्य कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button