छत्तीसगढ़बलरामपुर

मानदेय में बढ़ोतरी पश्चात प्रबंधक संघ ने किया हड़ताल समाप्त,,,मुख्यमंत्री का जताया आभार…

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार शाम 5 बजे प्रबंधक संघ के उप प्रांताध्यक्ष सुरेश सोनी,जिलाध्यक्ष अरुण यादव, व अन्य प्रबंधकों ने प्रेस वार्ता कर समिति प्रबंधकों की एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण के एवज में पारिश्रमिक वृद्धि किये जाने पर प्रबंधकों ने अपना हड़ताल समाप्त करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का आभार प्रदर्शन किया है।


      प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ द्वारा अपने माँगो को लेकर 15 दिनों से किये जा रहे हड़ताल को समाप्त कर दिया है।प्रबंधक संघ द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रबंधक संघ के उप प्रांताध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि विगत 34 वर्षों से तेंन्दूपत्ता समिति प्रबंधक कार्य कर रहे है। प्रबंधक संघ इसके एवज में पिछले कई वर्षों से संघर्षरत था, इस तारतम्य में प्रबंधक संघ दिनांक 11 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 तक प्रांतीय प्रबंधक संघ रायपुर के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रबंधक तथा फड़मुशियों के सहयोग से आंदोलन कर रहे थे जिसके एवज में विभिन्न संगठनों तथा विशेषकर प्रांताध्यक्ष वन कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के विशेष सहयोग तथा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं वनमंत्री मो.अकबर के विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज नियमितीकरण करने के बजाय सम्मान जनक पारिश्रमिक वेतन 12500 से बढ़ाकर ₹20000 (प्रोत्साहन सहित) किये जाने का विशेष सौगात दिये जाने पर प्रबंधक संघ जिला यूनियन बलरामपुर द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त करते अपने कार्य पर लौट गए हैं।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रबंधक संघ के सचिव तिलकधारी सिंह,शिव भरोस लकड़ा, बीरबल यादव, अजय यादव, संजय यादव, मदन टोप्पो, जयशंकर सिंह, फड़मुंशी के जिलाध्यक्ष रामधनी दास व अन्य प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button