छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

मितानिनों ने डोमनापारा से कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली,स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का किया आयोजन,विधायक गुलाब कमरो,जनपद अध्यक्ष डॉ.विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,कलेक्टर पी.एस. ध्रुव सहित सभी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद…

मनेन्द्रगढ़। ग्राम पंचायत डोमनापारा के इमलीगोलाई स्थित रानी दुर्गावती भवन परिसर में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन, जन संवाद कार्यक्रम और आदिवासी अधिकार समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर विनय सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं कलेक्टर पीएस ध्रुव के साथ अन्य जनप्रतिनिधि सभी विभाग के अधिकारी मौजदू रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने उपस्थित मितानिन दीदियों से संवाद स्थापित किया।

इससे पूर्व ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मकशद से डोमनापारा से मितानिनों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली गई. सम्मेलन में मितानिन जिला समन्वय रेखा शिवहरे ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में जागरूकता की कमी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाली ग्राम स्वास्थ्य समिति के पास आने वाली समस्याओं को सम्मेलन में जनप्रतिधियों,अधिकारियों के साथ जनसंवाद के माध्यम से निराकरण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र आये आवेदनों को संबंधित विभाग को निकरण के लिए दिया गया . साथ ही क्षेत्र में आने वाली समस्या से अवगत कराया गया ।

बाइट-रेखा शिवहरे,जिला समन्वय

वहीं सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार मितानिनों का मानदेय बाईस सौ रुपये देकर मान-सम्मान बढ़ाया है। बीते चार साल में छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के लिए अच्छे कार्य किये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी समस्या आ रही है उसे भी जल्द निराकृत किया जाएगा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में   डॉ एस.एस. सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, राकेश सिंह, रेखा शिवहरे, सरपंच भवन सिंह सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहने, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बाइट-गुलाब कमरो,विधायक भरतपुर सोनहत

Related Articles

Back to top button