कोरियाछत्तीसगढ़

मिशन 2023 को लेकर भाजपा की तैयारी सुरु,बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कोरिया जिले के सभी 16 मंडलों के कार्यकर्ता की ली बैठक,पार्टी को विधानसभा में जीत के लिए दिए दिशानिर्देश

कोरिया। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2023 की तैयारी सुरु कर दी है। जिसके तहत बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन आज कोरिया जिले के दौरे पर पहुंचे.इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय बैकुंठपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें जिले के सभी 16 मंडलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे.

इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करने के साथ संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से विपक्ष को सरकार के विरुद्ध माहौल तैयार करने को कहा .उन्होंने कार्यकर्ताओं से मंडल की सभी बैठकों में शामिल होने और सरकार के खिलाफ आक्रामक भूमिका निभाने को कहा. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को स्थानीय मुद्दों पर जरूर प्रदर्शन करना चाहिए ताकि उन्हें जनसमर्थन मिल सके

बैठक में मुख्यरूप से कोरिया जिला प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े ,पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले ,पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री जमुना पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल केसरवानी मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button