छत्तीसगढ़बलरामपुर

मुख्यमंत्री पहुँचे सनावल,लोगो किया आत्मीय स्वागत…मुख्यमंत्री ने लिया स्थानीय व्यंजनों का स्वाद…

न्यूज़ डेस्क। मुख्यमंत्री अपने अपने भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम सनावल के हेलिपैड पहुंचे,हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हुआ आत्मीय स्वागत,हेलिपैड में उपस्थित जनसमूह के पास जाकर मुख्यमंत्री ने किया अभिवादन स्वीकार किया।
  मुख्यमंत्री ने सनावल ग्राम निवासी तपसी सिंह के घर पर उनके साथ जमीन पर बैठकर बड़ी आत्मीयता से किया भोजन।भोजन में रोटी, दाल, चावल, पापड़, लकड़ा चटनी, आम चटनी, भिंडी की सब्जी, सागभाजी , पेहटा और तिलौरी जैसे स्थानीय व्यंजन का लिया स्वाद। पेहटा और तिल की तिलौरी के स्वाद की तारीफ कर तपसी सिंह से इन्हें बनाने की विधि पूछा।जिसके बाद चारपाई पर लेट पर ग्रामीण तपसी सिंह के घर मे किया विश्राम
कर परिवारजनों से मुलाकात कर आंगन की बाड़ी भी देखने गए।


     मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बैंक सनावल का किया निरीक्षण किया।72 वर्षीय श्री मोहम्मद सुलेमान ने कृषि ऋण माफी पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया।सनावल निवासी मोहम्मद सुलेमान का 56 हज़ार का कृषि ऋण हुआ है माफ बुजुर्ग श्री सुलेमान ने मुख्यमंत्री को दिल से आशीर्वाद दिया।
     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम डौरा में समूह की महिलाओं ने तेंदू, कोयनार भाजी, महुआ लड्डू, कसार लड्डू, ठेठरी, खुरमी, कच्चा आम भेंट किया , जिसे उन्होंने बड़े चाव से खाया।

Related Articles

Back to top button