Uncategorized

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉक्टर विनय जायसवाल के कार्य से प्रभावित होकर भाजपा समर्थित सरपंचों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
चिरमिरी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं जिस से प्रभावित होकर थोड़े छत्तीसगढ़ में कई जगह भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कांग्रेस का दामन थामा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन हितैषी कार्यों- योजनाओं एवं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर श्रीमती कलावती मरकाम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के नेतृत्व में खड़गवां विकासखंड के ग्राम मंगौरा की भाजपा समर्थित सरपंच श्रीमती रामवती व गिद्ध्मुडी सरपंच संतोष सिंह ने अपने साथियों के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के चिरमिरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बताया कि श्रीमती रामवती जी जो कि भाजपा समर्थित सरपंच है और महिला सरपंच संघ की अध्यक्ष भी हैं, उनके साथ गिद्ध मुड़ी सरपंच संतोष सिंह ने हमारी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम जी के नेतृत्व में आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । मुझे बहुत खुशी है कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से भाजपा के लोग प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं हम इनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।
विधायक जयसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी का किया इसके बाद धान का बोनस बढ़ाकर ₹ 2500 किया, किसानों के लिए नरवा गरवा, घुरवा, बारी के तहत कार्य किए गए, जन्म प्रमाण, घर पहुंचा कर दिया जा रहा, साथ ही कैंप लगाकर अन्य प्रमाण पत्र और कार्य किए जा रहे, वन भूमि पट्टा का वितरण कांग्रेस की सरकार द्वारा किया जा रहा आदिवासियों एवं महिलाओं के लिए विशेष योजना सरकार लेकर आई है, बच्चों के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं जहां बच्चे इंग्लिश माध्यम से मुफ्त पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से बाजार बाजार जा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।इसके करोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना दायित्व पूरे तरीके से निभाया और भी बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो सरकार निरंतर करते जा रही है इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस के प्रति समर्थन प्रदान कर रहे हैं आने वाले समय में सरकार अन्य जनहित कार्य भी करेगी उसका मैं विश्वास दिलाता हूं।

Related Articles

Back to top button