राजपुर। नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 08 में मुख्य सड़क किनारे पेवर ब्लाक लगाने हेतु भूमि पुजन किया गया।
नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 08 में पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए सड़क किनारे पेवर ब्लाक लगाई जा रही है।मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल ने इसके लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। अधोसंरचना मद से वार्ड क्रमांक 08 में 7.45 लाख की लागत से पेवर ब्लाक का कार्य कराया जाना है।सड़क किनारे पेवर ब्लॉक का निर्माण 450 मीटर लंबी एवं 2 मीटर चौड़ी कराई जाएगी।पेवर ब्लाक लगने से मार्ग में चलने वाले राहगीरों को मदद मिलेगी।भूमि पुजन कार्यक्रम में जनपद सदस्य निरज तिवारी उपअभियंता मुकेश दुबे अनुराग तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हटाई जा रही अस्थायी दुकाने :-
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 में लगने वाले डेली सब्जी मार्केट में सड़क किनारे लगने वाले बेतरतीब वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटनायें की आशंका बनी रहती है।जिसे लेकर नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे अस्थायी रूप से लगने वाले ठेले व अन्य दुकानों को सड़क से दूर हटाया गया व वाहनों की पार्किंग हेतु सब्जी मार्केट में अंदर व्यवस्था कराई जा रही है।