बलरामपुर

मोबाईल के माध्यम दोस्ती कर एक युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा दे बहला-फुसलाकर आरोपी अपने साथ भगा ले गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है

परिजन अपने नाबालिक लड़की को ग्राम कोचली के रिश्तेदार के घर में रखकर मिशन स्कूल कोदौरा में पढ़ाई करवा रहे थे मोबाइल के माध्यम से जशपुर जिला के अंकित कुजुर से दोस्ती करीबन 8 से 10 माह पूर्व हुआ था दिनांक 8/12 /2021 को घर में बिना बताए स्कूल जाने का नाम लेकर घर से निकली और अंकित कुजूर के बुलाने पर बस पर बैठकर अंकित कुजूर के पास उसके घर चली गई थी परिजनों के काफी तलाश करने पर नहीं मिकिताब परिजनों ने दिनांक 10/12 /2021 को डवरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अपराध क्रमांक 119 / 21 धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर अपरिहार्यता नाबालिक बच्ची की पतासाजी तलाशी के लिए रवाना किया गया तलाशी के दौरानअपरिहार्यता ग्राम नारायणपुर चीरवारी में अंकित कुजूर के साथ होने की सूचना पर घेराबंदी कर अंकित कुजूर के कब्जे में लिया गया है

अंकित से पूछताछ करने पर ग्राम नारायणपुर में अपने घर के बगल में नाबालिक लड़की को रखा था वह लड़की नाबालिक है यह जानते हुए भी शादी करूंगा का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया था अंकित कुजुर पिता रूबेन कुजुर उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना जसपुर के विरुद्ध आरोप सिद्ध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 366 376 धारा के तहत दिनांक 11 /12/2021 को गिरफ्तार किया गया है

अप्रहिता को उसके पिता को सुपुर्द किया गया विधिवत कारवाही करते हुए प्रथम दृष्टा में अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप सहायक उपनिरीक्षक प्रसाद यादव राजेंद्र पंकज शर्मा अनिल कुलदीप कुमार सुरेंद्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Articles

Back to top button