राजपुर। विगत दिनों हुए छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस का चुनाव परिणाम 1 अक्टूबर दोपहर जारी हो गया। इस प्रतिष्ठा पूर्ण युवा कांग्रेस चुनाव में कई दावेदारों ने अपनी भागीदारी की जिसमें शंकरगढ़ निवासी बृजेश यादव ने जिला अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रतीक सिंह को हराकर जीत दर्ज की है।
बृजेश यादव प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के काफी करीबी माने जाते हैं उनके इस जीत से उनके समर्थकों तथा जिले के युवाओं में काफी हर्ष एवं उत्साह का माहौल है। जीत के पश्चात उन्होंने क्षेत्रीय विधायक तथा संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन चिंतामणि महाराज एवं छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। जीत के पश्चात उन्होंने कहा की माननीय राहुल गांधी जी नें लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करा कर सभी कार्यकर्ताओं को आगे आने का मौका दिया जिस कारण से हम जैसे लोग चुनाव जीतकर इस पद पर आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन का चुनाव है इसमें जीत हार नहीं होती सब को उनके प्राप्त मतों के आधार पर संगठन के विभिन्न पदों पर निर्वाचित होने का मौका मिलता है अगर जिले के युवाओं ने मुझमें भरोसा कर के जिले के अध्यक्ष के रूप में अपना मत दिया है तो मैं निश्चित ही युवाओं और पार्टी संगठन के हित में सभी को साथ लेकर चलूंगा और सब के विश्वास में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।