राजपुर।जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने रक्षाबंधन के त्यौहारी सीजन को देखते हुए शनिवार को राजपुर के समस्त व्यवसायीक प्रतिष्ठान खोले जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।
झींगों जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने अनुविभागीय अधिकारी बालेश्वर राम को ज्ञापन सौप कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार को पड़ रहा है ऐसे में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर लोग अपनी खरीददारी करने दूर दराज से ग्रामीण राजपुर के दुकानों पर निर्भर है और शनिवार को गुमास्ता एक्ट के तहत नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहती है।ऐसे में नगर के प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंद रहने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए इसमे ढील देते हुए नगर के सभी दुकानों को शनिवार को खोलने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है।
गौर तलब है कि प्रत्येक शनिवार को गुमास्ता एक्ट के तहत नगर के सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश है जिसके तहत नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें शनिवार को पूर्णतः बंद रहती है।ऐसे में यदि शनिवार को नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुलती है तो ग्रामीणों को काफी सहूलियतें मिलेगी।