छत्तीसगढ़बलरामपुर

राजपुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी,,,भाजपा नेताओं ने जताया आभार…

राजपुर। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की सड़कों के निर्माण के लिए सी आर आई एफ मद से बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा को करोड़ो की सौगात दी है जिससे दो जिलो के जोड़ने वाली राजपुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग का निर्माण होने से लोगो को काफी सहूलियतें मिलेंगी।
     भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजय सिंह ने बुधवार को नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा छत्तीसगढ़ की सड़कों के निर्माण के लिए CRIF मद से 850 करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ को दी गई है जिसमें सिर्फ बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र को 150 करोड़ की सौगात से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। राजपुर विकासखंड की बहुचर्चित दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क राजपुर प्रतापपुर मार्ग पिछले कई वर्षों से सड़क नहीं बनने से क्षेत्र वासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार इस सड़क की निर्माण के लिए लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांगे रखी गई है। आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिसमें क्षेत्र के भी विधायक संसदीय सचिव के पद पर हैं। क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव के समक्ष भी सड़क निर्माण की मांग रखी है परंतु सरकार की 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है फिर भी आश्वासन के अतिरिक्त लोगों को कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। राजपुर प्रतापपुर मार्ग के लिए केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस सड़क के लिए 89.09 करोड़ की सौगात दे कर सड़क निर्माण कराने की अनुमति दे दी है।
      भाजपा के जिला मंत्री संजय सिंह, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ प्रवीण अग्रवाल राजन त्रिपाठी ,महेंद्र गुप्ता पार्षद व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर जिले में 850 करोड़ की सौगात दिए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय भतपहरी एवं यशवंत कुमार गोपाल अधीक्षण अभियंता के अथक प्रयासों से आज राजपुर की बहुचर्चित मार्ग राजपुर प्रतापपुर मार्ग के लिए मिले करोड़ो की सौगात के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button