राजपुर। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसवार कला कोतरीपारा से एक पीकअप अवैध कोयला को जप्त किया है।
पुलिस ने बताया 02 मार्च को पुलिस स्टाफ के रात्रि गश्त में पेट्रोलिंग हेतु माहन-2, दुप्पी, चौरा, मरकाड़ाड की ओर गए थे। ग्राम गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम परसवारकला, कोतरीपारा में पीकप में कोयला लोड़ हो रहा है। सूचना पर पुलिस परसवारकला कोतरीपारा के पास पहुँच कर घेराबंदी कर सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-64 बीटी-0581 को रोक कर पिकअप ड्रायवर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम विजय सिंह ग्राम कोतरीपारा का होना बताया तथा पीकअप क्रमांक यूपी-64 बीटी-0581 में अवैध कोयला को कोतरीपारा से लोड कर बेचने हेतु ले जाना बताया। पुलिस ने लोड़ कोयला के संबंध में वैध दस्तावेज का मांग किया गया तो कोयला एवं कोयला परिवहन करने के संबंध में चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया।जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन व कोयला को जप्त कर आरोपी कोतरीपारा परसवारकला निवासी चालक विजय सिंह पिता श्याम लाल 22 वर्ष के खिलाफ धारा 41 (1-4) 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, सूरज सिंह, विजय सिंह, पवन सिंह, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, श्यामपति भगत शामिल रहे।