छत्तीसगढ़बलरामपुर

राहुल गाँधी के समर्थन में उतरे कांग्रेसी,,,जगह जगह प्रधानमंत्री का किया गया पुतला दहन…

राजपुर। जिला युवा कांग्रेस बलरामपुर अध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा शंकरगढ बस स्टैंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
   राहुल गांधी को संसद से सदस्यता निरस्त करने के बाद कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार का विरोध सड़को पर उतर कर पुतला दहन कर किया जा रहा है।इस तारतम्य में युवा कांग्रेस ने शंकरगढ़ बस स्टैंड में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। बलरामपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार देश का संविधान को नष्ट कर अपनी तानाशाही सरकार चला रही है हमारे नेता राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं जिन्होंने सड़क से लेकर सदन तक भाजपा सरकार के खराब नीतियों का उजागर करते आए हैं जिससे पूरी भाजपा सरकार एवं नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं जिसके कारण उनको सांसद में बोलने नही दिया जाता है एवं उनकी सदस्यता निरस्त कर दी गई है। ये तानाशाही सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण अग्रवाल,एनएसयूआई जिला महासचिव बलरामपुर आशीष यादव,शमीम अंसारी,पिंटू यादव,आलोक शुक्ला, सीतेश पैकरा, दीपक यादव,सुनील सहित युवा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजपुर में पुतला दहन करते हुए


   राजपुर में भी किया गया पुतला दहन :-
   एनएसयूआई द्वारा राजपुर में भी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।एनएसयूआई शोसल मीडिया जिलाध्यक्ष आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में नगर के गाँधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार के द्वारा साजिश रच कर हमारे नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनवाई है,जो कि लोकतंत्र की हत्या है।इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारे बाजी की।कार्यक्रम के दौरान राहुल गुप्ता चंदन चौधरी,रामजीत रवि, नीतेश कश्यप, नितिन गुप्ता, बाबा भारती, पियूष केशरी सूर्यकांत रवि, अनुभव गुप्ता, सत्यम सोनी, ऋषि सोनी, अक्षय मिंज,रंजीत कौशिक,अमन पुहुप,विशाल कौशिक, संतोष कौशिक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button