छत्तीसगढ़बलरामपुर

रेत माफियाओं पर कार्यवाही,,,तहसीलदार ने जब्त की भण्डारित की गई अवैध रेत…

बलरामपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के निर्देशानुसार तहसीलदार  रामचन्द्रपुर श्री तोष कुमार सिंह द्वारा ग्राम त्रिशुली के खसरा नम्बर 1482, 1483 रकबा क्रमशः 3.72 हेक्टेयर तथा 0.20 हेक्टेयर में लगभग 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन अवैध रेत भण्डारित पाये जाने पर रेत को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना प्रभारी सनावल को सौंपा गया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज अधिकारी बलरामपुर को प्रेषित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button