बलरामपुर जिले में पिछले वर्ष रेत माफियाओं का दबदबा रहा है जिसके कारण सनावल क्षेत्र की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं वहीं इस रेत माफियाओं के मालवाहक के चक्कर में फंसने के बाद एक राष्ट्रपति दत्तक पुत्र बच्चे की मौत भी हो गई है जिस पर शासन ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कलेक्टर को सचिवालय अटैच कर दिया था जिसके बाद कुछ हद तक रेत माफियाओं पर नकेल कसी गई थी लेकिन खनिज विभाग की नाकामी की वजह से जिले में फिर सक्रिय हो रहे हैं रेत माफिया
https://twitter.com/khabar30/status/1685101140952952833?t=H8YaPeAjhXGs3Ko0z7bCog&s=08