News Desk
आजकल डिजिटल का जमाना है शोशल मीडिया सहित अन्य चीजों के लिये लोग डिजिटल पद्धति को अपना रहे हैं।इस डिजिटल युग मे लोग कई प्रकार के मोबाइल एप्प के जरिये अपने जरूरत के सामानों को ऑनलाइन आर्डर भी कर रहे हैं।ऐसे में राजपुर नगरवासियों सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए भी ऑनलाइन ऑर्डर सप्लाई की सुविधा नगर के दो युवाओं ने शुरू की है ताकि जो लोग किसी कारण से दुकानो तक नही जा सकते उन्हें घर बैठे सभी समान घर पहुंच सेवा मिल सके।
राजपुर दो दोस्तों ने राजपुर सहित असपास के क्षेत्रों में ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा के साथ स्टार्टअप शुरू किया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर पहुंच सेवा देने के लिए अपना एक प्लेटफार्म तैयार किया है।क्विकर्स नाम के इस एप्लिकेशन के माध्यम से लोग अपने सामानों को ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर मंगा सकते हैं।
देश में लगातार बढ़ते डिजिटल माध्यम के दौरान यह स्टार्टअप बेहतरीन नमूना पेश कर रहे हैं।लोगो के हर छोटी-छोटी परेशानियों का इन युवाओं के पास इस स्टार्टअप के माध्यम से शानदार सॉल्यूशन है।नगर के रहने वाले आयुष जायसवाल और रजत सोनी ने ऐसी ही हर परेशानीयों का सॉल्यूशन निकाल अपना स्टार्टअप खड़ा किया है।
क्या है क्विकर्स (Quickers)
राजपुर विकासखण्ड मुख्यालय के 15 किमी तक के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक किसी भी समान को आपके घर तक पहुंचाने के लिये क्विकर्स की टीम तैयार है।लोग क्विकर्स के माध्यम से ग्रोसरी,फूड,दवाईयां सहित अन्य सामानों का सीधे ऑर्डर कर सकते हैं।क्षेत्र में हुई इस तरह की नई शुरुआत को लोग काफी सराहना कर रहे हैं और पसंद भी कर रहे है।हाल ही में उन्होंने Quickers की मोबाइल एप्प भी लॉन्च की है जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Download Link https://play.google.com/store/apps/details?id=quickers.aplikay