राजपुर न्यूज डेस्क-वन विभाग राजपुर ने आज हरितिमा केंद्रीय पौधशाला में पौधा तुंहर द्वार की शुरुआत की है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को विदा किया है, राजपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू ने बताया कि वृक्ष संपदा योजना के तहत लगभग 92 हजार पौधों का वितरण इस वर्ष किया जाना है, हितग्राहियों को पंजीयन के हिसाब से उनके पौधे उनके द्वार तक पहुंचाएं जाएंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधरोपण बेहद आवश्यक है उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे वह सभी लगाएं तथा उनकी देखरेख भी जरूर करें।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, वनोपज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष लालसाय मिंज ,जिला जेल सन दर्शक मनोज अग्रवाल, रेंजर महाजन साहू, डिप्टी रेंजर आरपी राही तथा वन विभाग के स्टाफ मौजूद रहे।