बलरामपुररामानुजगंज

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला आया जनदर्शन में

बलरामपुर जिले में वनरक्षक की सीधी भर्ती कराने के लिए ग्रामीणों से लाखों की ठगी की गई है अनूप केरकेट्टा पिता सीताराम क्रिकेटर जाति उरांव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बासीन तहसील राजपुर से नमन पाण्डेय पिता राम बच्चन पाण्डेय ने वन विभाग के वनरक्षक की सीधी भर्ती के लिए ₹311030 मांगे गए थे जिसे अनूप केरकेट्टा के द्वारा गूगल पे एव नगद अन्य माध्यमों से किस्तों में दिया गया था लेकिन नमन पाण्डेय के द्वारा किसी प्रकार की नौकरी के प्रति जानकारी नहीं देने पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ अनुपम केरकेट्टा ने नमन पाण्डेय से अपने पैसे वापस करने की बात कही तो टालमटोल जवाब दिया गया और काफी दिनों तक उसे पैसा नहीं दिया गया जब थक हार कर कानून का सहारा लेते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर जनदर्शन में अपना लिखित आवेदन दीया है

Related Articles

Back to top button