राजपुर। नगर पंचायत के द्वारा वार्ड क्रमांक 06 में 21 लाख की लागत से बन रही सीसी सड़क एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।दरअसल वार्ड क्रमांक 06 में 18 सालों के लम्बे इंतजार के बाद बन रहा सड़क निजी भू स्वामी के हस्तक्षेप करने के बाद विराम लग गया है,इस वार्ड में नगर पंचायत के द्वारा जो सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था लगभग सभी भूमि निजी भूस्वामी का है। जिस पर आपत्ति जताते हुए एक भूस्वामी के द्वारा बेस की गई सड़क को जेसीबी की मदद से लगभग 20 से 25 मीटर लंबा गड्ढा खोदकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। मार्ग बाधित होने से वार्ड वासियों के सामने आने जाने के लिए परेशानी खड़ी हो गई है साथ ही इस वार्ड में अंग्रेजी माध्यम की शासकीय आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ सेंट जेवियर्स विद्यालय भी है जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं जो इस बाधित सड़क के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वार्ड क्रमांक 06 में 21 लाख लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क का टेंडर प्रक्रिया पर भी कई प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं आखिर निजी भूमि पर किस नियम के तहत निर्माण कार्य का टेंडर करा दिया गया और किस भूमि का खसरा नक्सा दर्ज कर प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस प्रकार के कई सवाल खड़े हो रहे हैं।दरअसल विभाग के द्वारा किसी की निजी भूमि पर शासकीय निर्माण भूस्वामी की सहमति के बिना नहीं कराया जा सकता है वहीँ सीसी सड़क बनने से पूर्व राजपुर नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा निजी भू स्वामियों से सड़क हेतु सहमति की बात कह रहे हैं।परंतु अब ऐसा क्या हो गया जिससे भू स्वामी द्वारा सीसी सड़क के बेस निर्माण होने के बाद सड़क खोद दी गई।बहरहाल जो भी हो वार्ड क्रमांक 06 में बन रही सीसी रोड के सड़क पर 20 से 25 फिट लम्बा गड्ढा इस तरह से अचानक खोद देने से कई सवाल खड़े हो रहे है और इससे वार्ड में रहने वाले वार्डवासियों के सामने आने जाने के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
सहमति के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा
इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि सीसी सड़क का कार्य प्रारंभ करने से पहले जमीन मालिको से सहमति ली गई थी परंतु अब किन कारणों से वे सड़क खोदे है मुझे जानकारी नही है।उन्होंने कहा कि दोनों जमीन मालिको से पुनः बात की जाएगी और सहमति के बाद ही आगे का कार्य कराया जाएगा।