विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी न्यायाधीशों ने शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ मनाया संविधान दिवस
बलरामपुर जिले के जिला न्यायाधीश रामानुजगंज विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने छात्र-छात्राओं को कहा कि पढ़ाई के साथ साथ संविधान की जानकारी रखना अति आवश्यक है तथा उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए।
अधिकार उन्हें कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए संविधान के बारे में जाने और उसका सम्मान करें संविधान से ही हमारा देश चलता है जिसकी जानकारी आप लोगों को अच्छी तरीके से होनी चाहिए आजकल जो दौर मैं लोग सविधान की जानकारी नहीं रखते हैं और संविधान में बने हुए नियमों का उल्लंघन कर देते हैं जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए हम सभी को अपने जीवन में संविधान के बारे में जानकारी रखनी चाहिए ताकि वक्त पड़ने पर संविधान में बनाए गए नियमों का नाम पालन करते हुए नियमों का सम्मान कर सकें।
इस दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ एक अलग से संविधान की कोर्स होनी आवश्यकता है ताकि छात्र छात्राएं संविधान के बारे में समझ सके। संविधान एक ऐसा विषय है जिसे जीवन में हर वक्त काम आता है।