कोरियाछत्तीसगढ़

‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न, 35 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरण,मुख्यातिथि के रूप में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो रहे मौजूद…

कोरिया। ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत मौजूद रहे। साथ ही बैगा समाज प्रमुख, विभिन्न हितग्राही एवं छात्र-छात्राएं, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विधायक कमरो ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्णयों ने आदिवासी समाज के उन्नति की राह तैयार की है।

सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने कार्यक्रम में जिले के 33 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र एवं 02 हितग्राहियों को वन संसाधन पत्र वितरित किए। वहीं पीव्हीटीजी आवेदकों में शासकीय सेवा में नियुक्त 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 01 हितग्राही को ट्रेक्टर एवं 01 हितग्राही को पैसेंजर व्हीकल प्रदाय किया गया। विकासखण्ड खड़गवां के एकलव्य आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह के जेईई मेंस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों, 10वीं कक्षा बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 08 छात्रों तथा 12वीं कक्षा में 75.40 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्रा संध्या पैकरा को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button