कोरिया। सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर केल्हारी वन परिक्षेत्र स्थित डुगला में वृहद वृक्षरोपण कर माहुल पत्ता प्रसंस्करण केंद्र का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया. साथ ही विधायक ने महिला समूह द्वारा माहुल पत्ता से निर्मित दोना पत्तल निर्माण का अवलोकन किया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य गीत से प्रारंभ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर वनों की सरंक्षण व सवर्धन एवं मानव जीवन मे वनों की महत्ता को विस्तार से जानकारी देते हुवे लोगों को संबोधित किया । इस अवसर पर वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के डीएफओ लोकनाथ पटेल,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,जनपद सदस्य मकसूद आलम,रामलाल, लक्ष्मी सिंह,विधायक प्रातिनिधि संतलाल,एसडीओ वन केएस कंवर,मनोज विश्वकर्मा,केएस खुटिया,वन परिक्षेत्र अधिकारी मनेन्द्रगढ़ हीरालाल सेन,बिहारपुर शँखमुनि पांडेय, केल्हारी राम सागर कुर्रे सहित जनप्रातिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित उपस्थित