छत्तीसगढ़बलरामपुर

शंकरगढ़ में वर्मी कम्पोस्ट हेतु बोरा निर्माण यूनिट का किया गया शुभारंभ,,,प्रतिदिन 350 से 400 नग बोरे का किया जा सकेगा निर्माण…

बलरामपुर। विगत दिवस शंकरगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव की उपस्थिति में वर्मी कम्पोस्ट की पैकिंग हेतु बोरा निर्माण यूनिट का शुभारंभ विकासखण्ड मुख्यालय शंकरगढ़ के कलस्टर केन्द्र में किया गया।
गौठानों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के पैकिंग के लिए बोरा निर्माण का कार्य शंकरगढ़ की हेमा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जावेगा। कलस्टर केन्द्र शंकरगढ़ में 63 हजार रूपये की लागत से स्थापित बोरा निर्माण यूनिट में प्रतिदिन 350 से 400 नग बोरे का निर्माण किया जा सकेगा। समूह की महिलाओं को एक बोरे के निर्माण में 9.40 रूपये की लागत होगी तथा उसे 16 रूपये में विक्रय करेंगी। इससे मिलने वाले लाभ से समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

Related Articles

Back to top button