कुसमी। दिनांक 10/08/2022 को दोपहर करीब 12:30 बजे बेलस्टार फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली सरिता एक्का को अज्ञात आरोपी द्वारा हथोड़े से प्राण लेवा हमला कर घायल कर फरार हो चुका था जिसे तत्काल मौका ए वारदात पर कुसमी पुलिस द्वारा पहुंचकर अहिता के बेहतर ईलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में भर्ती करया गया।
घटना पश्चात एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के निर्देश पर थाना प्रभारी कुसमी रमेश मरकाम के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित किया गया एवं टेकनिकल इनपुट एवं कुशल सूचना तत्र के माध्यम से प्रकरण के आरोपी मनोज ऊर्फ इसहाक खाखा पिता स्व जोसेफ खाखा उम्र 33 वर्ष निवासी कड़िया थाना चलगली चांदो को घटना के करीब 04 दिन बाद कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। आरोपी से पूछताछ में बताया कि सरिता एक्का से आरोपी का प्रेम संबंध था तथा आरोपी जबरदस्ती उससे शादी करना चाहता था और अहिता इससे इन्कार कर रही थी जिसके कारण आरोपी आग बबुला होकर उसे मार डालने की नियत से ही चांदो से हथौड़ा लेकर अपनी एक्टिवा क्रमांक CG 15 DN 6165 से आहिता के आफिस शिव चौक कुसमी पहुंचा और रेकी कर जब देखा कि आफिस में कोई नहीं है तब अपना मुह बांधकर अपने को छुपाकर आहिता के आफिस चेम्बर में जाकर उसके सिर, चेहरे, कनपटी में हथौडे से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया और यह सोचकर कर की यह मर गई है मौके से फरार हो गया एवं अपने आप को बचाने के लिए कई जगह पर छुपता-फिरता रहा। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी निरीक्षक कुसमी रमेश मरकाम सउनि प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, रोशन लकडा, आरक्षक जमुना बड़ा अनिल एक्का के तत्परता एवं सजगता से आरोपी को दिनांक 14 अगस्त को धारा 452,307 के तहत गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।