राजपुर। विधानसभा स्तरीय भाजपा कोर समिति की बैठक राजपुर और बलरामपुर में सम्पन्न किया गया जिसमें अगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
स्थानीय विश्रामगृह में भाजपा जिला प्रभारी अखिलेश सोनी के मुख्य अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा,जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल,विधानसभा प्रभारी अंबिकेश केसरी पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा जिला महामंत्री संजय सिंह उपस्थित में बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अखिलेश सोनी ने कहा कि संगठन को बेहतर ढंग से चलाने के उद्देश्य को लेकर के पार्टी ने विधानसभा कोर समिति का गठन किया है।पार्टी की मंशा है की निचले स्तर बूथ तक भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत पहुंचे इसके लिए बुध सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है इसमें जिन पदाधिकारियों को जवाबदारी दिया गया है उसे पूर्ण इमानदारी से करना है।आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वाँ संस्करण है जिसमें हर बूथ पर 100 लोगों की उपस्थिति मन की बात सुनने के लिए रखी गई है।
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और भाजपा के सिद्धांत हमें अन्य पार्टियों से अलग करती है हमें आने वाले चुनाव में जीत के लिए कार्य करना है। उन्होंने आगामी कार्य योजना की विस्तृत चर्चा की।
कोर समिति की बैठक में आनंद जायसवाल,राजेश अग्रवाल अनील तिवारी, धर्मपाल जायसवाल, मुन्ना लाल चौधरी, हीरामुनि निकुंज,सुधेश पैकरा,शिवशंकर मरावी,आर्यन जायसवाल सहित विधानसभा सामरी के समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।