कोरियाछत्तीसगढ़

संभागायुक्त ने विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक कर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद,शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

कोरिया। सरगुजा संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने अपने जिला प्रवास पर विकासखंड खड़गवां में सुशासन-ग्राम स्वराज-ग्राम सुराज पर पहल के विषय पर विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक की और ग्रामीणों से मुलाकात कर सीधे संवाद किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गांव से प्रदेश तक की प्रगति के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम और आम जन को बेहतर समन्वय के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने ग्रामीण जनों को शासकीय योजनाओं से जुड़कर इनका लाभ उठाने कहा। उन्होंने कहा कि गांवों में ग्राम विकास एवं न्याय समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने समिति के गठन के आवश्यक दिशा-निर्देश भी ग्रामीणों के समक्ष रखे। यह समिति गांव में शासकीय योजनाओ के संचालन एवं विकास तथा गांव में न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने का काम करेगी। उन्होंने ग्राम विकास एवं न्याय समिति के गठन और हर माह बैठक सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में पंचायत को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्ययोजना बनाये और उसे क्रियान्वित करें। ग्रामीण सचिवालय को प्रभावी रूप से सक्रिय करें’ श्री चुरेन्द्र ने इस बैठक में स्थानीय प्रशासन को ग्रामीण सचिवालय को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए जिससे ग्राम स्तर पर लोगों के समस्याओं का आसानी से निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक हर माह आयोजित कराना सुनिश्चित करें। जिसमें पूरे गांव की सहभागिता रहे और गांव के विकास में सकारात्मक परिवर्तन आये। उन्होंने पंचायतों को स्मार्ट पंचायत, स्वच्छता के लिए श्रम दान, राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर पटवारी, कोटवार को प्रशिक्षण देने, फील्ड कर्मचारियों को लगातार फील्ड भ्रमण, और ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन को एकता और संगठन में रहने की बात कही।

Related Articles

Back to top button