छत्तीसगढ़बलरामपुर

संसदीय सचिव हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल,,,भूमि पूजन सहित पौनी पसारी का किया लोकार्पण,,,

राजपुर। बुधवार को सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग के मितानिन और ग्राम कोटवारों व पटेलों  के आभार अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजपुर प्रतापपुर मार्ग का भूमि पूजन के दौरान


     संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज बुधवार को पूरे दिन राजपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किए। सर्वप्रथम वे राजपुर से प्रतापपुर जाने वाली मुख्य मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। राजपुर प्रतापपुर मार्ग लगभग 8908.08 लाख की लागत से 29.20 किलोमीटर तक सड़क के चौड़ीकरण व मजबूती करण का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

आभार अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए

जिसके पश्चात वे शासन द्वारा मानदेय बढ़ाये जाने पर कृषि उपज मंडी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य मितानिनो और ग्राम कोटवारों व पटेलों के द्वारा आयोजित आभार एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत किए जहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग के मितानिन ग्राम कोटवारों व पटेलों को शाल श्रीफल देखकर सम्मानित किए। तत्पश्चात वे नगर के हृदय स्थल पर निर्माण की गई पौनी पसारी योजना का फीता काटकर लोकार्पण किया। पौनी पसारी योजना के अंतर्गत उन सभी किसानों को लाभ मिलेगा जो प्रतिदिन अपने सब्जी के फसलों को बेचने बाजार में आते हैं। नगर पंचायत द्वारा निर्माण की गई पौनी पसारी योजना के अंतर्गत सब्जी विक्रेताओं के लिए लगभग 26 लाख रुपए की लागत से फुटपाथ निर्माण चबूतरा निर्माण शेड निर्माण पेयजल की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था एवं लाइट बत्ती की व्यवस्था किसानों के लिए कराया गया है।

पौनी पसारी लोकार्पण के दौरान


     नगर पंचायत की दिए निर्देश :-
     पौनी पसारी योजना में उपस्थित सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि इस योजना के तहत उन सभी सब्जी विक्रेताओं को लाभ मिलेगा जो प्रतिदिन अपने सब्जी की फसलों को बेचने बाजार में आते हैं अब उन्हें धूप बारिश जैसी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में जो कृषक कभी-कभी अपने सब्जी के फसलों को बेचने बाजार में जाते हैं उनके लिए भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत को डेली सब्जी मार्केट में बनाई गई लगभग 13 दुकानों को जल्द से जल्द आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही ताकि किसानों को दुकान मिल सके और वे अपने सामानों को सुरक्षित रख सके। उन्होंने नगर पंचायत को यह भी दिशा निर्देश दीए कि बारिश से पूर्व प्लानिंग के साथ नगर में पानी की समुचित निकासी के लिए नाली की व्यवस्था की जाए एवं बारिश से पहले सभी नालियों की प्रॉपर साफ-सफाई एवं नालियों के पानी की समुचित रूप से निकासी हो इसकी व्यवस्था करें। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह विधायक प्रतिनिधि व एल्डरमेन राजीव गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लाकड़ा उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल पार्षद पूरन चंद जयसवाल नीलेश जायसवाल नगर पंचायत अधिकारी दयाशंकर गुप्ता सब इंजीनियर मुकेश दुबे सहित नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद गण नगर पंचायत कर्मचारी गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button