छत्तीसगढ़बलरामपुर

सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुई सख्त,,,सड़कों पर लगाई जाएगी यातायात सम्बन्धी दिशा निर्देश…

राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर रेस्ट हाउस में सोमवार को प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा,थाना प्रभारी अमित गुप्ता व नागरीय प्रशासन आमला एवं  नगर के जनप्रतिनिधिगण सहित नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया गया।बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे सड़को पर गति अवरोधक,सांकेतिक बोर्ड व गति सीमा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष,पार्षद,एल्डरमैन,व पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधी कई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।इस दौरान दुकान के सामने सामान रखने वाले दुकानदारों को नगर पंचायत में तरफ से नोटिस जारी कर दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाने हेतु नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है।


    गैर तलब है कि बीते दिनों एन एच 343 मुख्य मार्ग में हुए सड़क दुर्घटना को लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम और थाना प्रभारी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शहर में बैरिकेट्स लगाने,सभी प्रमुख जगहों पर सांकेतिक बोर्ड लगाने,गति सीमा, सड़क की मरम्मत,शहर में उचित रोशनी,सप्ताहिक बाजार के दौरान उचित वाहन पार्किग की व्यवस्था एवं राजपुर गांधी चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा ने अपने मद से एनपीसीआर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा पार्षद व एल्डरमैन के निधि की राशि से जगह-जगह सांकेतिक साइन बोर्ड व गति सीमा का बोर्ड लगाने हेतु बात कही।


     बैठक के दौरान तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा,थाना प्रभारी अमित गुप्ता नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष सदैव लकड़ा उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल पार्षद एल्डरमैन व उप अभियंता मुकेश दुबे की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा को लेकर निम्नलिखित व्यवस्था पर चर्चा की गई।
1 नगर के मुख्य सड़क किनारे सांकेतिक सूचना बोर्ड।
2 सड़क किनारे के गड्ढे का मरम्मत और ढेर मिट्टी को समतल करने।
3 सड़क में उचित रोड़ लाईट रोशनी की ब्यवस्था।
4 शहर में पर्याप्त बेरीकेटिंग और गति सीमा का साइन बोर्ड पार्षद और एल्डरमैन के निधि से लगाने की व्यवस्था।
5 राजपुर गांधी चौक में एनपीसीआर कैमरा अध्यक्ष के मद से लगाने हेतु ब्यवस्था।
6 शहर में बेरीकटिंग परसागुड़ी चौक, नवकी मोड, स्टेट बैं,सब्जी मार्केट, गांधी चौक,धर्मशाला चौक,न्यायालय परिसर, तहसील कार्यालय और पानी टंकी के पास लगाने की ब्यवस्था।
7 पीडब्ल्यूडी विभाग को गांधी चौक से बूढ़ाबगीचा हाई स्कूल तक सड़क मरम्मत ,गति सीमा और बैरिकेट्स लगाने हेतु व्यवस्था।
8 सप्ताहिक बाजार के दिन सड़कों में हो रही भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था को लेकर सप्ताहिक बाजार में जाकर पार्किंग व्यवस्था देखा गया और सेड में सब्जी दुकानें लगाने पर चर्चा की गई।
    इस दौरान,सिद्धनाथ पैकरा, मुन्ना लाल चौधरी, राजीव गुप्ता, सहदेव लकड़ा, जयगोपाल अग्रवाल, पूरनचंद जायसवाल, सुरेश सोनी, मनोज अग्रवाल,अनिल दुबे,प्रदीप जायसवाल,जगवंशी यादव सबइंजीनियर पीडब्ल्यूडी के एस आजम व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button