छत्तीसगढ़बलरामपुर

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने दिखाया सख्त रुख,थाना प्रभारी चांदो किए गए निलंबित,,,उप निरीक्षक संपत पोटाई बनाए गए थाना प्रभारी चांदो…

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने ली  मैराथन अपराध समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के निकाल में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों/विवेचको को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना पाए जाने पर थाना प्रभारी चांदो को बैठक के दौरान ही निलंबित कर पुलिस लाइन बलरामपुर संबद्ध किया गया।बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले थाना प्रभारी भी किए गए दंडित।
       पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा दिनाँक 16 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की  करीब 11 घंटे लंबी अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार चली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की थाना/चौकीवार विस्तृत समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों की विवेचना में शिथिलता लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी एवं विवेचको को सजा से दंडित कर लंबित प्रकरणों के निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर निर्धारित अवधि में लंबित प्रकरणों का अनिवार्यतह निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया।


          समीक्षा के दौरान जिन थाना प्रभारियों व विवेचको के पास पुराने प्रकरण लंबित पाए गए उन सभी थाना प्रभारी विवेचको को पुलिस अधीक्षक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिवस के भीतर नोटिस का जवाब देने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्टतह सभी को निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणों के निकाल में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण करने में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी चांदो से थाना चांदो के लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी पूछने पर थाना प्रभारी चांदो  उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य द्वारा गोलमोल व भ्रामक जवाब पुलिस अधीक्षक को दिया गया। थाना प्रभारी चांदो के द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा मीटिंग के दौरान ही उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य, थाना प्रभारी चांदो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर संबंध किया गया है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ उप निरीक्षक संपत राम पोटाई को थाना प्रभारी चांदो के पद पर पदस्थ किया गया है।क्राइम मीटिंग के दौरान समय पर मीटिंग में नहीं पहुंचने वाले थाना प्रभारी गण को भी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा दंडित किया गया है।


          पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की वर्ष 2022 समाप्त हो रहा है अधिक से अधिक प्रकरणों का निकाल करना सुनिश्चित करें। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ हो प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करें पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जिसके प्रति प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है थाना चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।
        उक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज अभिषेक झा, एसडीओपी वाड्रफनगर, रितेश चौधरी एसडीओपी कुसमी,डी.के. सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी व कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button