राजपुर। सरहुल पर्व के अवसर पर राजपुर में आदिवासी समाज के राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा समिति द्वारा वार्ड क्रमांक 11 में नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा में निवास के समीप सरना स्थल पर पूजा अर्चना किया गया।कार्यक्रम में आदिवासी समाज द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के नेतृत्व में सरना स्थल खुटनपारा से राजपुर गांधी चौक तक शोभा यात्रा निकाली गई और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों सहित बच्चों ने नृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
तत्पश्चात आदिवासी समाज द्वारा सरना स्थल पर सूरज, पृथ्वी, पेड़,पौधे,नदी नाला,पहाड़ो जैसे प्राकृतिक धरोहर के साथ ही महादेव पार्वती की पूजा पाठ कर कस्तूरबा मैदान में अपने संस्कृति से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा धारण कर समूहों में अपनी पारंपरिक संस्कृति से जुड़ी लोक नृत्यों की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से पगड़ी रस्म कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल साय मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव राम लकड़ा,शिवनाथ यादव सुरेश सोनी सहित राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा समिति के अध्यक्ष फुलसाय कुजुर, कोषाध्यक्ष सूरज तिर्की,उपाध्यक्ष उमिल कुजूर, उपाध्यक्ष हीरा राम एक्का,रामप्रसाद लकड़ा, राजलाल भगत,जयमल बेक, पुरुषोत्तम एक्का, बबलू खलखो,कृष्णा तिर्की, श्रीमती धनकुँवर भगत, सुकुर मनी कुजूर, सविता खलखो, बिफनी तिर्की, चैनसाय एक्का, तलू टोप्पो आनंद तिग्गा, कृष्णा टोप्पो सहित भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के महिलाएं एवं पुरुषों सहित बच्चे उपस्थित थे।