छत्तीसगढ़बलरामपुर

सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद…

बलरामपुर। नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अन्दर प्लॉट किए गए आईईडी एवं अन्य नक्सल व विस्फोटक सामाग्री को पुलिस ने बरामद किया है। इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में आईइडी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया था।


     पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 16.02.2023 को जिला बलरामपुर के थाना सामरीपाठ अंतर्गत कैम्प सबाग से बलरामपुर पुलिस, बीडीएस टीम व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के टूआईसी इम्मानुएल बासकी, एसी. रामबहादुर के नेतृत्व में सुरक्षाबलों द्वारा सबाग, हरिडीपा, गदामी, बरडीह, क्षेत्र में आसूचना पर गश्त सचिंग हेतु रवाना हुए थे। छत्तीसगढ़ झारखण्ड बार्डर के समीप बलरामपुर जिला अन्तर्गत ग्राम बरडीह, थाना सामरीपाठ के करीब सचिंग के दौरान दोपहर लगभग 11.10 बजे नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 02 नग टिफिन आईईडी लगभग 1-1 किग्रा., हाउस पाईप 03 नग, डेटोनेटर 02 नग, कार्डेक्स वायर 10 मीटर, वायर 50 मीटर, बैटरी 01 नग, सचिंग टीम द्वारा बरामद किया गया। बीडीएस टीम द्वारा आईईडी सहित सभी सामानों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके द्वारा प्लांट किए गए भारी मात्रा में आईइडी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया गया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग ने आईईडी रिकवर करने वाली जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं बीडीएस की संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देते हुए उनका उत्सावर्धन किया है।

Related Articles

Back to top button