बलरामपुर

सर्राफा व्यापारी संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौंपा ज्ञापन

सर्राफा व्यापारी संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के साथ-साथ मौखिक रूप से बताया गया कि बीते 2 दिनों से सर्राफा व्यवसायी डरे और सहमे हुए हैं। जिला बलरामपुर के शारदा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े  70 से 80 ग्राम सोने जेवर की पुड़िया अज्ञात आरोपी द्वारा हाथ सफाई से चोरी करके लापता हो जाने की घटना सामने आई है। इसी प्रकार शंकरगढ़ के बचवार में स्थित कनक ज्वेलर्स से भी बीते दिनों दिनांक 9 मार्च 2022 को अज्ञात अपराधी द्वारा घटना को अंजाम दे देते हुए लगभग 60 से 70 ग्राम सोने की पुड़िया पार कर दी गई। सर्राफा व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि इस प्रकार के घटना को अंजाम देने के लिए अन्य राज्यों से संदिग्ध गिरोह सक्रिय हो चुके हैं, एवं बाजार में लगातार मुआयना करते हुए ऐसे जेवर दुकान की तलाश कर रहे हैं जहां वे आसानी से हाथ सफाई कर सकें।

वहीं स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री रौशनलाल मणि ने बताया कि ऐसे गिरोह के लोग जिले के कई शहर और कस्बों में सक्रिय हैं और दुकानदार को अकेला देख मनोवैज्ञानिक तरीके से कुछ ही पलों में हिप्नोसिस का ट्रिक अपनाकर दुकानदार को अवचेतन मन में पहुंचा कर हाथ सफाई करते हुए रफूचक्कर होने में सफल होते जा रहे हैं। जिससे जिले भर के सर्राफा व्यवसाई चिंतित एवं भयभीत हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जल्द से जल्द ऐसे संदिग्ध की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया एवं सराफा व्यवसायियों को भरपूर सुरक्षा एवं तात्कालिक सुरक्षासहायता का आश्वासन दिया।


उक्त संबंध में ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सर्राफा व्यापारी संघ जिला अध्यक्ष राजेश सोनी, स्वर्णकार संघ जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी, जिला महामंत्री रौशन लाल मणि, जिला कार्यालय मंत्री रंजन कुमार सोनी,रतन सोनी ,राजा सोनी, राजू सोनी, राजेश प्रसाद सोनी, , मनोज सोनी, देवाशीष माना, प्रिंस सोनी, प्रवीण सोनी, दीपक गुप्ता, सरवन सोनी, अजय सोनी, कमलेश सोनी सहित नगर के दर्जनों वरिष्ठ सर्राफा व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button