सात वर्षिय बालक के डूबने से हुई मौत के बाद प्रशासन आई हरकत में,,, जाँच के बाद मुवावजा की राशि हुई स्वीकृत..
सात वर्षीय बालक के स्कूल परिसर में कुएं में डूबने से हुई मौत के बाद शासकीय अमला में बवाल मच गया है घटना के बाद सभी शासकीय बड़े अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर रहे हैं ।
गत दिवस हृदय विदारक घटना में ग्राम अमडंडा के शासकीय प्राथमिक शाला के एक 7 वर्षीय बालक की स्कूल परिसर में स्थित कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने ग्राम अमडंडा शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया था।
कलेक्टर ने परिवार वालों को भरोसा दिया था कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिसमें तत्काल संकुल समन्वयक को निलंबित भी किया गया वहीं शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया था एसडीएम बलरामपुर भरत कौशिक को इस घटना पर बिंदु वार पूरी घटना की जांच कर राजस्व रिपोर्ट देने की बात कही गई थी। वही मृतक के परिवार वालों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6- 4 के माध्यम से दिए जाने वाली सहायता राशि को तत्काल में मृतकों के परिवार को प्रदान करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के तीन से चार दिवस के अंदर एग्जाम के प्रयासों से राजस्व पुस्तक परिपत्र 64 के मामले को तत्काल निदान कर मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है या राशि मृतक के परिवार वालों को उसकी कमी को नहीं कर पाएगी लेकिन आर्थिक रूप से कुछ सहायता जरूर हो सकती है जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग की ओर से अच्छी पहल की गई।