छत्तीसगढ़बलरामपुर

सायबर फ्राड से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,,आरोपियों से नगदी सहित एटीएम कार्ड व मोटरसाइकिल बरामद…

बलरामपुर। थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में हुए सायबर फ्रॉड के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े,पुलिस ने आरोपीयो से 09 नग एटीएम कार्ड, 02 नग मोबाईल सेट, 29,000/- रू० नगद व एक मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्लस बरामद किया है।
     पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामलल्लु पिता घुरहु प्रसाद जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी गिरवानी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर के द्वारा दिनांक 11.01.2023 को इसके मित्र देवेश जायसवाल निवासी गिरवानी ने फोन पे के मध्यम से तीन बार में दस-दस रुपये करके कुल 30,000/-रु. भेजा था लेकिन खाता में पैसा नही आने पर उसने गूगल में कस्टमर केयर का सम्पर्क नम्बर सर्च किया और उस फ्रॉड मोबाईल नम्बर पर कॉल कर समस्या बताने पर एनीडेक्स नामक एप्प डाऊनलोड कराकर पैसा रिफण्ड कर देने के नाम पर बैंक से संबंधित जानकारी लिया। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच वाड्रफनगर में संचालित खाता क्र० 30479670342 से अज्ञात मोबाईल नं0 9382725434 7735569630 के धारक व्यक्ति के द्वारा 549700/- रु. ऑनलाईन ठगी कर लेने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना पर प्रार्थी के खाते से यूनियन बैंक के खाता क्रमांक 180712010000590 में ट्रांसफर कर केनरा बैंक के 110093486050 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 0292100100002933 और आईसीआईसीआई बैंक के 035501517605 खाता नम्बर में ट्रांसफर कर आरोपियों द्वारा निकासी किया गया। उक्त तीनो बैंक खाता कलकत्ता, वेस्ट बंगाल, जमशेदपुर, झारखण्ड में संचालित होना एवं इन दोनो स्थानों के अतिरिक्त पटना, बिहार तथा कई अन्य शहरों के एटीएम सेन्टरों से पैसा निकासी होना पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आवश्यक दिशा निर्देश पर निरीक्षक बी०एल० सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु झारखण्ड, बिहार, वेस्ट बंगाल रवाना किया गया था। पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया परंतु आरोपी अपने ठिकानो से भागकर रांची में रहने की जानकारी मिलने पर विजय कुमार रवानी पिता जयदेव रथानी उम्र 27 वर्ष भेंडो थाना पाथरोल जिला देवघर (झारखण्ड) व मुकेश रवानी पिता सरजू स्वानी उम्र 30 वर्ष निवासी महुआटांड थाना देवीपुर जिला देवघर (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर इनके पास से दो नग मोबाईल एवं 9140/-रु. तथा एक नग एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।आरोपी फ्रॉड करने के बाद तुरन्त पैसा निकासी करने का काम किया करते थे दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।


     पुलिस ने बताया कि इसके पूर्व दिनांक 28.01.2023 को उपेन्द्र कुमार रवानी पिता अशोक रवानी उम्र 26 वर्ष साकिन डिन्डाकोली थाना कोरों जिला देवघर (झारखण्ड) व लक्ष्मण कुमार रवानी पिता जयदेव रवानी उम्र 23 वर्ष साकिन ठेंगाडीह थाना पाथरौल जिला देवघर (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों का 8 एटीएम कार्ड, दो मोबाईल एक मोटरसायकल तथा 20,000/- रु. बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों से पुछताछ पर ऑनलाईन फ्रॉड करने का कार्य कई चैनलों के माध्यमों से किया जाता है जिसमें बहुत से लोग शामिल होते हैं।अभी भी कई आरोपी फरार हैं। इस कार्यवाही में निरीक्षक बी०एल० सिंह, सायबर सेल के आरक्षक अमित निकुंज अमरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक शत्रुधन सिंह, अमर मृधा का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button