न्यूजडेस्क राजपुर- सावन के महीने में भी सूखे जैसे हालात होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को प्रभावित इलाकों के नजरी नक्शा बनाने के निर्देश दिए हैं और सीएम के निर्देश के बाद अब अधिकारी एक्शन के मूड में आ गए हैं। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियों और पर्सागुड़ी में कमिश्नर जीआर चुरेंद्र की मैराथन बैठक चली।
गांव में लगी चौपाल- ग्राम पंचायत बरियो और पर्सागुड़ी में कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने एसडीएम शशि कुमार चौधरी, तहसीलदार डॉ मोहन भारद्वाज,कृषि विभाग के अधिकारी जनपद पंचायत के सीईओ विनोद जायसवाल एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की संयुक्त बैठक ली और नजरी नक्शा बनाए जाने पर चर्चा किया। कमिश्नर की एक बैठक देर रात तक चली जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल का करें संरक्षण- सूखाग्रस्त इलाकों का नजरी नक्शा बनाने के साथ ही साथ इस इस बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों और ग्रामीणों से जल के संरक्षण पर चर्चा की और कहा कि जो प्राकृतिक जल स्रोत हैं नदी नाले हैं तालाब हैं उनमें जलों का संरक्षण कैसे करें साथ ही वर्षा में जो जल आती है उसे कैसे बचाया जाए ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बैठक में गांव में रोजगार मूलक कार्यों पर भी चर्चा की गई साथ ही साथ यह भी बात की गई कि कैसे गांव में ही रोजगार के अवसर ढूंढें जाएं साथ ही साथ कम वर्षा में किन फसलों को उगाया जाए।