छत्तीसगढ़सरगुजा

सीतापुर के केशला मांड नदी के किनारे स्थापित होगा कृष्ण कुंज,आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से हुआ इसका भूमिपूजन।

सीतापुर/सरगुजा~सरगुजा जिले के सीतापुर में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने कृष्ण कुंज योजना के अंतर्गत सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के केशला वार्ड नंबर 08 में मांड नदी के किनारें फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृष्ण कुंज के लिए भूमिपूजन की गई है और पीपल,बरगद,नीम और अन्य वृक्षों का भी पौधारोपण किया गया है।

आपको बता दे कि सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के केशला वार्ड नंबर 08 में जहां फॉरेस्ट विभाग कृष्ण कुंज की निर्माण करेगी। विदित हो कि कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक व औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया है जिससे पूरा कुंज हरियाली से दमकने लगेगा।

आपको बता दे कि मीडिया से खास बातचीत में ज्वाइंट डीएफओ एसबी पाण्डेय ने बताया कि सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 08 में कृष्ण कुंज के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराया गया है जहां कृष्ण कुंज के चारों ओर चेन लिंक फेंसिंग किया जाएगा तथा इसके लिए प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा और कृष्ण कुंज में पेड़-पौधों लगाने के अतिरिक्त बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे और इसे एक उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा,वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता की भावना व संस्कृति के अनुरूप कृष्ण कुंज स्थापना की शुरुआत की है और इस कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए जा रहे हैं।

वहीं सीतापुर वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय तिवारी ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि कृष्ण कुंज का निर्माण लोगां को सांस्कृतिक महत्व के पौधों के प्रति जागरूक करेगा,वहीं उन्होंने कहा कि संतुलित व व्यवस्थित रूप से समाज की व्यवस्था बनाएं तो हम सब स्वस्थ रहेंगे व पर्यवारण भी सुरक्षित रहेगा,वहीं कृष्ण कुंज स्थापना की सोच मानव के सुख समृद्धि से जुड़ा हुआ है क्योंकि आदि काल से वृक्ष मानव को सहारा देते आ रहे है और इसकी निरन्तर आवश्यकता होगी और पर्यावरण संतुलन तथा पृथ्वी को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।

वहीं आज के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में फॉरेस्ट विभाग के ज्वाइंट डीएफओ एसबी पाण्डेय,फॉरेस्ट विभाग के वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय तिवारी,सीतापुर तहसीलदार शशिकांत दूबे,नगर पंचायत के सीएमओ एसके तिवारी,सीतापुर बीसीसी अध्यक्ष तिलक बेहरा,आदिवासी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बिजन तिग्गा,खाद्य मंत्री के प्रतिनिधि बदरुद्दीन इराकी सीतापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर,विधायक प्रतिनिधि संदीप गुप्ता,मतलुब आलम,सुखदेव राम,पार्षद राजेश कंदरा,पार्षद बसंत तिर्की,फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के राजेश यादव,रमेश मंडावी,पत्रकार रोशन सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button