बलरामपुर। अन्तर्विभागीय लीड एजेन्सी (सड़क सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर,अटलनगर द्वारा स्काउट्स व गाइड्स को प्रशिक्षित कर यातायात सप्ताह में सहयोग लेने विभाग को आदेशित किया गया था। जिले में इसके क्रियान्वयन के लिये विकास अम्बष्ठ जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व जिला संघ-बलरामपुर द्वारा 19 सितम्बर 2022 को कलेक्टर विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से सौजन्य मुलाकात की।इन दोनों अधिकारियों के निर्देशन पर अब विद्यालयो के छात्र- छात्राओं को स्काउट गाइड आन्दोलन से जोड़ने मुहिम प्रारंभ हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात विभाग की टीम ने स्काउट्स-गाइड्स वा यातायात संबंधी प्रशिक्षण गोपाल एन. डहरिया (सउनि) के द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से दुर्घटनाओं के घटित होने के प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। हमारे आसपास दुर्घटना होने की स्थिति में हमारे दायित्वों से अवगत कराया गया एवं उस समय दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की तत्काल सहायता व यातायात को निर्बधित रूप से जारी रखने में हमारे योगदान को रेखांकित किया गया।
इसके साथ ही जन जागरुकता जिससे लोगों यातायात नियम, सीट बेल्ट की अनिवार्यता, रोड सिगनल्स इंडिकेटर लाइट्स का सही उपयोग, ट्रैफिक लाइट्स आदि से संबंधित बच्चों द्वारा रखे गये प्रश्नों का प्रशिक्षक टीम द्वारा बड़े रोचक अंदाज में समाधान बताया गया।
प्रशिक्षण में शामिल स्काउट्स व गाइडस इसी माह 25 सितम्बर 2022 से “यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस के साथ यातायात नियंत्रण व जन जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग करते नजर आयेंगे।
इस प्रशिक्षण के लिए विकास खण्ड मुख्यालय के नजदीकी विद्यालयों से बच्चों को बुलाया गया था। चिन्हांकित विद्यालयों DAV पतरातु से 10 सेंट जेवियर, राजपुर से 12, शा० उ०मा० विद्यालय परसागुड़ी से 06 कन्या उ० मा० वि० राजपुर से 06 उर्सुलाइन झीगों से 06 व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 24 इस प्रकार कुल 66 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।स्थानीय संघ राजपुर के अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड अरुण सोनी ने आगामी शिविरों के आयोजन संबंधी जानकारी दी।प्रशिक्षण में जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड विकास अम्बष्ट की गरिमामयी उपस्थिति से बच्चे बहुत उत्साहित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालयों के स्काउट्स गाइड प्रभारी शुभम केसरी डीएवी पतरातु, सुश्री माधुरी सेंट जेवियर राजपुर, राकेश लकड़ा उमावि बालक राजपुर, खेस क. उमावि राजपुर सुश्री करुणा उर्सुलाइन झीगो का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन सचिव भारत स्काउट एवं गाइड्स राजपुर धनसी यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जयपाल विश्वकर्मा (Doc) ने किया।