सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में बनाई जगह
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर (रामानुजगंज)के सूदूरवर्ती गांव के डुमरपान के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में बनाई जगह
डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं श्री राम
बलरामपुर जिले के रामचंद्र पुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरपान के शासकीय हाईस्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र श्री राम गुप्ता ने 96.83% अंक हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है. सामान्य परिवार के घर से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता राजेश गुप्ता एक किराने की दुकान चलाते हैं श्री राम आगे चलकर भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं और समाज के लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
मिशन 90 में नहीं मिली कोई मदद
छात्र राम गुप्ता ने बताया कि मिशन 90 के तहत उन्हें किसी तरह की कोई शैक्षणिक मदद जिला प्रशासन के तरफ से नहीं मिली है उन्होंने स्वयं केमेहनत और लगन से पढ़ाई-लिखाई एवं स्कूली शिक्षक के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है. जिला प्रशासन के द्वारा यह सिर्फ जुमला साबित हुआ.
बिना ट्यूशन कोचिंग के ही पाई सफलता
सूदूर वनांचल क्षेत्र में रहने वाले श्री राम गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही कभी ट्यूशन या कोचिंग नहीं की है बचपन से ही उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं.
श्री राम गुप्ता मेहनत लगन को सफलता का मूल मंत्र बताते हैं
श्रीराम गुप्ता बताते हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से कोई भी सफलता पाई जा सकती है संसाधन की कमी लगन मेहनत के आगे आड़े नहीं आती है सफलता जरूर मिलती हैै
घर परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल
श्री राम गुप्ता के द्वारा छत्तीसगढ़ टॉप टेन में जगह बनाने पर गांव परिवार में खुशी का माहौल है लोग उनके घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं वहीं सरपंच ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है यथा संभव पंचायत की तरफ से आगे की पढ़ाई में मदद की बात कही है