राजपुर।नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सेवा निवृत शिक्षक रामनंदन सोनी का सोमवार की रात निधन हो गया।स्व: रामनंदन सोनी काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
स्वर्गीय रामनंदन सोनी नगर के स्वर्णकार टाइपिंग सेंटर के संचालक सुरेश सोनी के पिता एवं शुभ कंप्यूटर के संचालक व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी के दादा थे।उन्होंने लंबे समय तक राजपुर में अपने शिक्षकीय भूमिका निभाई थी।रामनंदन सोनी का रायपुर के एमएमआई में इलाज चल रहा था जहाँ उन्होंने अंतिम साँसे ली।उनके निधन से नगर सहित पूरा परिवार शोकाकुल है।