छत्तीसगढ़बलरामपुर

स्कार्पियो वाहन में की जा रही थी मवेशियों की तस्करी,,,पुलिस को देख चलती वाहन से कूदकर भागे तस्कर…

राजपुर। बीती रात पुलिस ने स्कार्पियो वाहन में भरकर अवैध तरीके से बूचड़ खाना ले जा रहे 06 नग मवेशी को जप्त किया है।मवेशी तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चलती वाहन से कूदकर भागने में कामयाब रहे।


       जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिला कि एक सफेद रंग के वाहन में चालक द्वारा मवेशी लोड कर कटिंग के लिये बुचड खाना झारखण्ड ले जा रहा था।सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आई और रवाना होकर ग्राम कोटागहना पहुंचे तो पाया गया कि एक सफेद रंग के स्कार्पियो में वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार गति से आ रहा था जिसे रोकने पर वाहन चालक नहीं रोका।जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो वाहन का पीछा किया।पुलिस की वाहन देख मवेशी तस्करों ने स्कार्पियो वाहन को ग्राम सेवारी के पास जंगल के अंदर चलती वाहन से कूदकर भाग निकले।पुलिस ने जब स्कार्पियो वाहन का तलाशी लिया तो हैरान रह गई।मवेशी तस्कर स्कार्पियो वाहन क्रमांक OR 02 AD 5500 में मवेशियों को जिसमें 6 नग मवेशी जिसमें 02 नग गाय, 02 नग बैल एवं 02 नग बछिया को कुरता पूर्वक सिर पैर को बांध कर ठुस कर ले जा रहे थे।पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए मवेशियों को थाने ले आई है।पुलिस ने छ. ग. कृषक पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11 (घ) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में लगी है।
      इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक दीपचंद सिंह, श्यामलाल भगत, आरक्षक आकाश तिवारी, प्रबोध मिंज, रूपेश गुप्ता, ब्रिजेन्द्र भगत और महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button