शंकरगढ़ न्यूज डेस्क -स्वामी आत्मानंद विद्यालय शंकरगढ़ में आज छात्राओं को सायकल वितरण के दौरान क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव के द्वारा यह वक्तव्य दिया गया की शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल इंग्लिश माध्यम के सुचारु एवं संचालन के बावजूद हिंदी माध्यम के क्षात्राओ को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी ,
भाषण एवं कार्यक्रम उपरांत सभी क्षात्राओ ने शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में चिंतामणि महाराज को अपने परेशानियों से अवगत कराया , जिस पर बालिकाओं का कहना था की स्वामी आत्मानंद विद्यालय के खुलने से उन्हें अब इस विद्यालय तथा भवन से दूर होना पड़ेगा, जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से फ़ोन पर तत्काल चर्चा करते हुए समस्या से अवगत कराया , जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्रीय विधायक जैसा कहेंगे सरकार वैसा ही निर्णय लेगी॥ जिस पर सभी क्षात्राओ ने एवं अभिभावकों तथा शिक्षको ने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज को धन्यवाद ज्ञापित किया है॥