राजपुर। स्वर्णकार समाज के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24 फरवरी को महासम्मेलन किया जाना है जिसके लिए राजपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी के द्वारा समाज की महिला शक्ति के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की है।
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष लगातार अपने नेतृत्व क्षमता से समाज और लोगों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जैसे समाज के मुख्यधारा से जुड़े लोगों के घर अगर लक्ष्मी की जन्म होती है तो उसके विवाह के लिए एक लाख ग्यारह हजार विवाह योजना के रूप में प्रदान करना, आर्थिक रूप से कमजोर व वृद्ध जनों को हर माह पेंशन के रूप में पांच सौ रुपये देना, सार्वजनिक जगहों पर पक्षियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था करना, समाज के लिए स्थाई सामुदायिक भवन की व्यवस्था करना आदि कार्य किए हैं इसी कड़ी में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ने समाज की महिलाओं को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।इस प्रयास से समाज की महिलाएं बेहद प्रसन्न हुई व समाज में अपनी एक अलग पहचान से अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हैं।
इस दौरान सोनी समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी, संतोष सोनी, रंजीत सोनी, सूरज देवी, देवंती सोनी, प्रभा सोनी, सुनीता सोनी बुढा बगीचा, सुनीता सोनी बकसपुर, लक्ष्मी सोनी पूर्व जनपद सदस्य, लक्ष्मी सोनी बुढाबगीचा,नीलम सोनी, मंजू सोनी, लीला देवी, रीता सोनी, संगीता सोनी पेट्रोल पंप, अनीता सोनी, संगीता सोनी, सुशीला सोनी, सुमित्रा सोनी, अमृता सोनी, राखी सोनी, तारा सोनी, लक्ष्मी सोनी झींगो, नुतन सोनी, शीतल सोनी महुआपारा, पूनम सोनी महुआपारा, कुसुम सोनी महुआपारा, दीपा सोनी महुआपारा, वीभा सोनी मिशनकालोनी, आशा सोनी महुआपारा, सीमा सोनी उपस्थित थे।