बलरामपुररामानुजगंज

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रामानुजगंज में आज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के ने रक्त संबंधित बिमारी के प्रति छात्र-छात्राओ को जागरूक किया

रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम पहुंचे उन्होंने बच्चों से शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा की. कलेक्टर ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रक्त संबंधित बिमारी सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक किया साथ ही कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक विज्ञान विषय के प्रेक्टिकल के संबंध में निरीक्षण करते हुए शिक्षकों एवं प्रार्चाय से चर्चा की इस दौरान बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे.
विज्ञान के शिक्षकों की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज शनिवार को जिले के कलेक्टर विजय दयाराम ने विज्ञान विषय के संबंध में चल रही शिक्षकों की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया साथ ही बच्चों को बेहतर तरीके से जानकारी देते हुए उन्हें विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के संबंध में भी शिक्षकों से चर्चा की.

कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया के प्रति बच्चों को किया जागरूक

कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश पर बलरामपुर जिले में चल रहे स्वास्थ्य योद्धा अभियान कार्यक्रम के संबंध में भी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और प्राचार्य से चर्चा करते हुए जानकारियां साझा किया. सिकल सेल एनीमिया बिमारी से बचाव के लिए बच्चों को उदाहरण देते हुए बताया कि रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती महिलाओं की अचानक असमय मृत्यु हो जाती साथ ही प्रसव के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत हो जाती है यह अत्यंत गंभीर विषय है कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि सभी को इस बिमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया.

Related Articles

Back to top button