राजपुर। बरियों पुलिस चौकी कार्यालय के पीछे स्थित तालाब में दो दिन पहले मिले ग्रामीण की लाश मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आरोपी प्रेमनारायण सांडिल्य ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था फिर अपने भांजे के साथ मिलकर लाश को तालाब में फेंक दिया था।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सूचक लल्लू पिता रामलाल जाति गोड़ उम्र 18 वर्ष बरियों 09 दिसम्बर को चौकी बरियों आकर सूचना दिया की उसके पिता रामलाल गोड दिनांक 07.12.2022 को सुबह 11.00 बजे के लगभग घर से निकले थे जो वापस नहीं आए। पता करने पर दिनांक 08.12.2022 को चंद्रसेन जायसवाल के तालाब मेड़ में लुंगी मिला जिसके बाद चौकी प्रभारी बरियों द्वारा गोताखोर टीम बुलाकर तालाब से रामलाल के शव को निकाला गया।पुलिस ने मौके पर मर्ग इण्टीमेशन कायम कर जांच में लिया था। मृतक के शरीर में चोंट के निशान पाए जाने पर संदेहस्पद मृत्यु की संभावना पर मृतक के शव का पी.एम. कराया गया जिसमे मृतक की मृत्यु पिल्हा के फटने से होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के संबंध मे संबंधित लोगों से कड़ाई से पुछताछ किया गया जिसमें पता चला की मृतक दिनांक 07.12.2022 को दोपहर 12-1 बजे के लगभग गांव के ही प्रेम शांडिल्य के घर बाड़ी में गया था वहाँ प्रेमनारायण के साथ बैठकर महुआ शराब पीया इसी बीच दोनों में झगड़ा विवाद हो गया, प्रेमनारायण ने मृतक रामलाल को उठाकर पटक दिया जिस पर रामलाल ने प्रेम के हांथ को जोर से खींच दिया जिस पर प्रेम ने रामलाल के पेट पर दो-चार बार लात से मारा जिससे रामलाल बेहोश हो गया इसके बाद प्रेमनारायण वहाँ से चला गया। बाद में रात में करीबन 12.00 बजे बाड़ी में जाकर देखा तो रामलाल मृत पड़ा था जिस पर प्रेमनारायण घबराकर अपने भांजे देवलाल को बुलाकर मृतक के शव को रात में चन्द्रसेन के तालाब में डाल दिये और बांस से दबा दिये।पुलिस ने प्रेमनारायण उर्फ मोहन पिता मनराखन जाति गोड़ उम्र 33 वर्ष व देवलाल पिता शिववचन जाति गोड उम्र 28 वर्ष दोनों बरियों, मंदीरपारा निवासी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्यवाही की है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. अमित सिंह बघेल, स.उ.नि. हिमेन्द्र कुशवाहा, स.उ.नि. अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, परमेश्वर साहू नागेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक मनोज लगड़ा, राजू कुजूर का विशेष योगदान रहा।